महराजगंज: कलयुगी बेटा बना कातिल, लाठी-डंडों से पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा, जानिये ये मामूली वजह

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज जनपद में एक कलयुगी बेटे ने मामुली बात को लेकर अपने पिता को लाठी-डंडों से पीटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। पूरी रिपोर्ट

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस


महराजगंज: जनपद में एक कलयुगी बेटे के सर पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने जन्म देने वाले पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने लाठी-डंडों से पिता की निर्मम पिटाई कर डाली। गंभीर रूप जख्मी आरोपी के पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बेटे द्वारा पिता की हत्या की इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। 

हैरान करने वाली यह घटना फरेंदा थाना क्षेत्र के गनेशपुर में की है, जहां मामूली संपत्ति विवाद को लेकर पुत्र ने अपने पिता की लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली और उसे मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: देवर-भाभी बने जान के दुश्मन, खूनी मारपीट में बुजुर्ग महिला की मौत, गांव में कोहराम, SP समेत पुलिस मौके पर

जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर गनेशपुर निवासी देवानंद साहनी परिवार में बंटवारे को लेकर आग बबूला हो गया। देवानंद के सिर पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने अपने पिता बहादुर साहनी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर डाली। सूचना पर पहुंचे घायल बहादुर साहनी के पोते भवनाथ साहनी सहित अन्य परिजनों ने बहादुर साहनी को इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया। 

पिटाई से बुरी तरह घायल बहादुर साहनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बहादुर साहनी की मौत हो गई। परिजन मृतक का शव लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट, युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में भारी पुलिस फोर्स

मामले में मृतक के पोते भवनाथ साहनी ने पुलिस को तहरीर देकर अपने चाचा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानेदार के अनुसार मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार