महराजगंज: नेपाल जा रहा डीजल से भरा टैंकर बीच रास्ते में पलटा, हादसे में ड्राइवर घायल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में नेपाल जा रहा डीजल से भरा टैंकर बीच रास्ते में पलट गया और हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में ड्राइवर घायल हो गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीजल से भरा टैंकर बीच रास्ते में पलटा
डीजल से भरा टैंकर बीच रास्ते में पलटा


कोल्हुई (महराजगंज): जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी में रविवार की सुबह 4 बजे के करीब डीजल से भरा टैंकर पलट गया है। जिसमे टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल डाइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया है।

यह भी पढ़ें | अवैध तरीके से रह रहे कई देशों के नागरिकों को नेपाल पुलिस ने लिया हिरासत में

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस 

डाइनामाइट न्यूज़ सवंददाता के अनुसार, डीजल लोड टैंकर गोरखपुर की तरफ से आ रही थी, डीजल से भरा ये टैंकर नेपाल जा रहा था। लेकिन जैसे ही टैंकर कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी के पास  पहुंचा, अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

यह भी पढ़ें | नेपाल सरकार के नए फरमान के बाद फिर रोकी गई भारतीय सब्जियां, पहले की जाएगी जांच

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई है। घटनास्थल पर हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई है।










संबंधित समाचार