महराजगंजः समाधान दिवस पर सामने आयी 36 शिकायतें, केवल 10 का हुआ निस्तारण, जानिये अन्य मामलों पर ये अपडेट
महराजगंज जनपद में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में आज कुल 36 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई, जिनमें से मा़त्र 10 का ही मौके पर निस्तारण हो सका। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये सभी मामलों का पूरा अपडेट
महराजगंजः जनपद के थानों में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कुल 36 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।
इनमें से मौके पर ही 10 मामलों का निस्तारण किया गया जबकि 7 मामलों में टीम गठित कर मौके पर निस्तारित करने का निर्देश जारी किया।
डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में DM, SP ने सुनी समस्या, तत्काल निस्तारण करने के दिए शक्त निर्देश
सदर कोतवाली थाना परिसर में डीएम व एसपी की अध्यक्षता में 19 मामलों की सुनवाई की गई। इनमें से मौके पर ही 7 मामलों का निस्तारण किया गया। 12 मामले के निस्तारण के लिए मातहतों को निर्देश दिया गया।
मौके पर मामलों के निस्तारण के निर्देश
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सदर तहसील में समाधान दिवस पर शिकायतों का अंबार, इंसाफ के लिये भटकते मिले कई लोग, विकलांगों के हक पर भी डाका
फरेंदा में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम की अध्यक्षता में आये 7 मामलों में टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर निस्तारित करने का निर्देश दिया। वहीं कोठीभार थाना के समाधान दिवस में आये 3 मामलों का मौके पर ही तहसीलदार ने निस्तारित किया। जबकि 7 मामलों को निस्तारण के लिए मातहतों को निर्देश दिये गये।