महराजगंज: प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने गोरखपुर-सोनौली मार्ग किया जाम, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुला जाम
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर के प्राइवेट अस्पताल में कल प्रसूता की मौत के मामले को लेकर परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आज देर गोरखपुर-सोनौली मार्ग जाम कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर के प्राइवेट अस्पताल में कल प्रसूता शीतला चौहान की मौत के मामले को लेकर परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आज देर शाम 6 बजे गोरखपुर -सोनौली मार्ग जाम कर दिया। गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। मौके पर CO समेत कई थानों की पुलिस पहुच गई। प्रशासन के समझाने पर 8 बजे के करीब जाम खुला जिससे आवागमन जारी हुआ।
गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज
प्रसूता की मौत के बाद कल देर रात परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा काटा था। देर रात स्थानीय लोगों के समझाने के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम भेजा और डाक्टर के उपर गैर-इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नार्लिकर की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल
दो घंटे जाम रहा राष्ट्रीय राजमार्ग
आज देर शाम शव पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजन समेत सैकड़ों ग्रामीण शव लेकर गोरखपुर-सोनौली मार्ग जाम कर दिया जिसके बाद प्रशासन के होश उड़ गये।
खुला जाम
दो घंटे से अधिक समय से हाईवे जाम रहा जिससे गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। CO फरेंदा और SDM नौतनवा ने परिजनों को समझाया और कारवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुला और गाड़ियों का आवागमन जारी हुआ। तब जाकर प्रशासन ने राहत की साँस ली।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: इंसेफलाइटिस से बचाव की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ी- CM योगी