महराजगंजः सरकार की तमाम कोशिशें नाकाम, नहीं सुधर रहे शिक्षक
महराजगंज जनपद के परतावल विकास खंड अंतर्गत एक प्राथमिक विद्यालय पर दर्जनों कमियां उजागर हुई हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये खास एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
भिटौली (महराजगंज): सरकार से लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी भी लाख प्रयास कर लें किंतु सरकारी विद्यालयों में पदस्थ गैर जिम्मेदार अपनी करतूतों से महकमे की कायाकल्प की मंशा पर पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला परतावल विकास खंड के धर्मपुर पिपरपाती तिवारी प्राथमिक विद्यालय में सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब बच्चों से बात की तो तमाम चौंकाने वाले तथ्य उभरकर सामने आए।
कम संख्या
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय पिपरपाती तिवारी में पंजीकृत बच्चों की संख्या पर गौर करें तो कक्षा चार व पांच मिलाकर कुल 13 बच्चे ही पंजीकृत हैं। कागजों में कक्षा एक व दो में कुल 20 बच्चे पंजीकृत हैं जबकि मौके पर मात्र दो पढ़ाई करते मिले। ऐसी स्थिति में इस विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: परतावल के पिपरपाती में करोड़ों की योजनाएं डंप, जानिये वजह
पेयजल, शौचालय
पिपरपाती प्राथमिक विद्यालय पर शौचालय की व्यवस्था तो ठीक है किंतु पेयजल के इंतजाम नाकाफी हैं। कई नल की टोटियां ही टूटी पड़ी हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि जिम्मेदार बच्चों को लेकर कितने सक्रिय हैं।
दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय तो बना है किंतु टीम जब पहुंची तो उसमें ताला लटका मिला। प्रदेश सरकार दिव्यांगों के हितार्थ तमाम कल्याणकारी कार्य कर रही है किंतु यहां सुविधाएं होने के बावजूद ताला बंदकर रखा गया है।
बच्चों को सिखाया
संवाददाता ने प्राथमिक विद्यालय पर मध्याहन भोजन के बारे में पूछा तो सभी बच्चे एक दूसरे के चेहरे देखने लगे। बातचीत में बच्चों ने बताया कि फल, दूध से लेकर भोजन भी मिलता है। किताबों के बारे में भी बच्चों ने बताया कि सभी विषयों की किताबें मिली हैं।
यह नियुक्त हैं शिक्षक
प्राथमिक विद्यालय पिपरपाती में प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिलदेव यादव, सहायक अध्यापक सोनल श्रीवास्तव, शिक्षामित्र अनीता तिवारी व सहायक अध्यापक श्रीमती रेनू राय नियुक्त हैं। रेनू राय 25 अक्टूबर से एक माह के लिए बाल्य देखभाल के लिए अवकाश पर हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः जनप्रतिनिधि की करतूतों से जनता आक्रोशित, DM दरबार में प्रधान को घसीटा