महराजगंज: कलेक्ट्रेट परिसर में आशा बहुओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, धरनारत आशा कार्यकत्रियों को पूर्व मंत्री ने भी दिया अपना समर्थन

डीएन ब्यूरो

सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिले भर की आशा कार्यकत्रियों जोरदार प्रदर्शन कर धरना प्रदर्शन किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: अपनी आधा दर्जन मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कंपाउंड में जिले भर की आशा कार्यकत्रियों जोरदार प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन किया है। इन आशा बहुओं का कहना है कि इनको नियुक्त हुए 15 वर्ष हो गए लेकिन शासन स्तर से किसी भी प्रकार का मानदेय नही मिल रहा। 

धरनारत आशा कार्यकत्रियों के बीच पहुंचें पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

दिन रात हम लोग कड़ी मेहनत करते है। कोरोना काल मे भी हम लोग घर-घर जा कर सेवा दी लेकिन आज हम लोगो की पूछने वाला कोई नहीं है। उनकी मांगे हैं कि मानदेय 10000 किया जाए, काम के बदले मिलने वाला पैसा मानदेय के रूप में परिवर्तित किया जाए और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रधानमंत्री मोदी के सौभाग्य योजना की खुली पोल, न बत्ती जली, न मीटर लेकिन फिर भी ग्रामीणों को थमा दिया बिल

धरनारत आशा कार्यकत्रियों को पूर्व मंत्री ने दिया अपना समर्थन

इस धरने में जामुरुन्निशा, लक्ष्मीना देवी, सोनी, मीना, जानकी समेत सैकड़ो आशा बहुएं मौजूद रहीं।

धरनारत आशा बहुओं को समर्थन देने पहँचे पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे सांसद और विधायक, प्रधान समेत पंचों ने किया हंगामा

 कलेक्ट्रेट परिसर में आशा बहुओं का जोरदार प्रदर्शन

कलेक्ट्रट परिसर में धरनारत आशा बहुओं को समर्थन देने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल भी धरना स्थल पर पहुंचे और कहा कि सपा सरकार बनते ही उनकी समस्त समस्याओं को दूर किया जायेगा।










संबंधित समाचार