महराजगंज: चुनाव की तारीख घोषित होते ही माहौल गरमाया, फरेंदा में कांग्रेस नेता और सीओ के बीच सड़क पर हुई गरमागरमी, तीखी नोंकझोंक
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही माहौल गरमाने लगा है। ताजा मामला महराजगंज जनपद का है, जहां कांग्रेस नेता और सीओ के बीच सड़क पर गरमागरमी, तीखी नोंकझोंक होते देखी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही माहौल गरमाने लगा है। आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस-प्रशासन कायदे-कानूनों के क्रियान्वयन में जुट गई है। लेकिन कई जगहों पर इसे लेकर तीखी झड़प भी देखने को मिल रही है। ताजा मामला जनपद के फरेंदा का है, जहां कांग्रेस नेता और सीओ के बीच सड़क हुई तीखी नोंकझोंक देखने को मिली।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
फरेंदा में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र के आवास पर लगे जनसंपर्क कार्यालय के बोर्ड पर पुलिस की नजर पड़ गई, जिसके बाद दौरे पर गई टीम ने त्रिभुवन नारायण से बोर्ड हटाने को कहा। इसको लेकर कांग्रेस नेता गुस्सा हो गये। इस दौरान सीओ के साथ बीच सड़क पर ही उनकी तीखी नोकझोंक हुई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में झड़प
पुलिस टीम ने बोर्ड हटाने का निर्देश दिया लेकिन जब कांग्रेस नेता नहीं माने तो पुलिस ने कहा कि वह खुद बाद में आकर बोर्ड हटवा देगी। बीच सड़क पर सरेआम पुलिस से गरमागरमी का एक वीडियो भी सामने आया है।