महराजगंज: सिसवा में श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान यात्रा, अबीर गुलाल के रंगों में श्याम भजन की धुन, भक्तिमय हुआ नगर
सिसवा कस्बे में गुरुवार की सुबह श्याम भक्तों ने श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान पताका यात्रा गाजे-बाजे व अबीर-गुलाल के साथ निकाली। इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। पढ़ें खबर पूरी डाइनामाइट न्यूज पर
सिसवा बाजार (महराजगंज): गुरुवार की सुबह सिसवा कस्बे में स्थित श्री साई मंदिर से श्याम भक्तों ने धूमधाम से निकाली निशान यात्रा निकाली। जिसमें सभी वर्गों के लोग इसमें शामिल हुए। इस प्रारंभ की गई यात्रा में सैकड़ों की सख्या में महिलाएं व पुरूष श्याम भजनों के धुन पर अबीर गुलाल उडाकर कर थिरकते हुए चल रहे थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कूड़े के ढेर में तब्दील हुआ प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित गांव
निशान यात्रा फलमंडी, प्रेमचित्र मंदिर रोड़,मैन मार्केट, सब्जी मंडी, इस्टेट चौक,श्री रामजानकी मंदिर, अमरपुरवा,गोपालनगर, पुरानी पुलिस चौकी,रेलवे स्टेशन रोड,आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचे। जहा श्याम भक्तों ने पुर्जा अर्चना व महाआरती के उपरांत श्याम प्रभु को निशान पताका चढ़ाया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: छापेमारी में बरामद किए गए लाखों के अवैध पटाखें
इस अवसर पर संत कुमार जालान,लक्ष्मण तुलस्यान, हरिराम भालोटिया, बब्बू शर्मा, शिब्बू केडिया, गिरधारी केडिया, संदीप सिधानिया, प्रथम शर्मा,बाबूलाल अग्रवाल,विजय पाठक, रमेश मद्धेशिया, बैजनाथ जायसवाल, सदीप सोनी, गौरव शर्मा, रामकिशुन जायसवाल, विशाल सिधानिया, अरूण सिधानिया, आर्यन जायसवाल, सहित सैकडों की संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे।