महराजगंजः दुकान के कर्मचारी ने फाड़ा बैंक चेक, 18 लाख निकालने पर फिरा पानी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में एक दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारी ने पहले काम छोड़ा फिर दुकानदार को विश्वास में लेकर दुकान से बैंक चेक लेकर चला गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दुकानदार
दुकानदार


भिटौली (महराजगंज): महराजगंज (Maharajganj) जनपद के भिटौली थाना (Bhitauli Police Station) क्षेत्र में एक गजब का मामला प्रकाश में आया है। हार्डवेयर (Hardware) की दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारी (Worker) ने दुकानदार (Shopkeeper) को चपत लगाने के लिए उसके दुकान से बैंक चेक (Bank Cheque) फाड़कर रख लिया।

18 लाख की रकम भरकर बैंक में लगा भी दिया। संजोग रहा कि खाते में रकम नहीं थी। इसका मैसेज जब व्यापारी के फोन पर आया तो व्यापारी के होश उड़ गए। साइबर सेल (Cyber Cell) पर इसकी सूचना दी तो जांच पड़ताल के बाद तीन युवकों को हिरासत (Detained) में ले लिया गया। 

जानें पूरा मामला 

भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी आशुतोष जायसवाल पुत्र रामगोपाल जायसवाल की धर्मपुर स्टेट बैंक के बगल में हार्डवेयर की दुकान है। डाइनामाइट न्यूज से हुई बातचीत में दुकानदार आशुतोष ने बताया कि मेरे दुकान पर रवि शर्मा पुत्र सुबाष शर्मा निवासी ग्राम भैसी थाना भिटौली ने करीब 10 वर्षों तक काम किया। एक वर्ष पूर्व उसने पारिवारिक कारण बताकर काम छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः भिटौली में दर्दनाक हादसा, विदयुत पोल पर चढ़ा युवक, लटका रहा शव, जानिये पूरी घटना

काम छोडने के बाद भी अक्सर वह दुकान पर आता था और छोटा-मोटा कार्य भी कर दिया करता था। मैंने दुकान पर पार्टी को देने के लिए पहले से सिग्नेचर कर एक बैंक चेक काउंटर पर रखा था। मेरे फर्म जनता इंटरप्राइजेज एसबीआई बैंक शाखा भिटौली खाता संख्या 38416151720 व चेक संख्या 218219 की गड्डी  से फाड़कर चेक को निकाल दिया था। इस चेक को रवि लेकर चला गया।

रवि ने अपने मित्रों विनोद यादव पुत्र नकाऊ यादव ग्राम परसिया व शिवेंद्र वर्मा उर्फ राजू पुत्र शिवपरसन वर्मा भैसी ने उक्त चेक में 18 लाख की रकम भरकर उसे नगर सहकारी बैंक शाखा शिकारपुर खाता संख्या 001213180000000169 में लगा भी दिया। 23 अगस्त को मेरे मोबाइल नंबर 8737013974 पर बैंक का मैसेज आया। मेरे खाते से 590 रूपए चार्ज कट गए। बैंक जाकर पता किया तो चेक का मामला उजागर हुआ किंतु किसने चेक लगाया इसको लेकर संदेह अभी भी बना था। इसकी सूचना मैंने साइबर थाने पर दी।

जांच पड़ताल के बाद पता चला कि रवि शर्मा, विनोद यादव, शिवेंद्र इस षणयंत्र में शामिल हैं। 

इन्होंने चेक फाड़ते देखा

यह भी पढ़ें | महराजगंजः अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल, जानिये बड़ा खुलासा

दुकानदार आशुतोष ने बताया कि मोहन लाल पुत्र रामसकल निवासी किशुनपुर व शहादत पुत्र फत्ते खां निवासी गनेशपुर पचरूखियां तिवारी उस दिन मेरी दुकान पर बैठे थे। इन्होंने रवि को चेक फाड़ते हुए देखा था। उन लोगों ने सोचा की बैंक कार्य के लिए चेक फाड़ रहा होगा। 

इन पर हुई कार्रवाई

थानाध्यक्ष भिटौली दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि रवि शर्मा, विनोद यादव, शिवेंद्र पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इन अभियुक्तों पर धारा 61 (2), 318 (4), 336 (3), 338, 340 (2), 303 (2) के तहत केस पंजीकृत किया गया है। 










संबंधित समाचार