महराजगंज: इलाहबाद में वकील की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
जिले में इलाहाबाद में गुरुवार को हुई वकील की हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से मुआवजा की भी मांग की । पूरी खबर..
महराजगंज: इलाहाबाद में गुरुवार को दिन दहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इलाहाबाद जनपद न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव की हत्या के विरोध में शुक्रवार को जिले के वकीलों ने हड़ताल की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः फरेंदा रेवेन्यू बार एसोसिएशन के चुनाव का नतीजा घोषित, सरोज नारायण मिश्र बने अध्यक्ष
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद: वकील की हत्या के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश, कई गाड़ियों को लगाई आग
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सेमरा टोल प्लाज के खिलाफ बार एसोशिएशन और प्रधान संघ सदस्यों का जबरदस्त प्रदर्शन, लगाया जाम, जानिये पूरा मामला
वहीं अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को मृतक परिवार को पचास लाख आर्थिक मदद देनी होगी। इसके अलावा सरकार आरोपियों को फांसी की सजा की दिलाने को वादा करें। बार एसोसिएशनअध्यक्ष जगदीश पटेल, ब्रह्नानंद गुप्ता, उपेन्द्र मिश्र, विनय पान्डेय, रमेश ,सुशिल श्रीवास्तव,प्रदीप, अजय, समेत दर्जनों अधिवक्तागण मौजूद रहे ।