भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के रोड शो ने मचाया सिसवा विधानसभा सीट पर तहलका, जीता नौजवानों का दिल, कहा- सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल को जीताया तो दोबारा आऊंगा पूरे इलाके में

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के लोगों के लिये कल रात बेहद खास रही। भोजपुरी फ़िल्मों के स्टार और गायक खेसारी लाल यादव ने कल 317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में प्रचार अभियान की कमान संभाली और जनता से सुशील टिबड़ेवाल को जिताने के लिए नौजवानों और महिलाओं से एक-एक वोट चुनाव चिन्ह साइकिल पर देने की अपील की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के लोगों के लिये बीती सोमवार की शाम बेहद खास रही। सोमवार की शाम ने कई लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ दी। दरअसल कल शाम भोजपुरी फ़िल्मों के सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव ने जब 317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में प्रचार अभियान की कमान संभाली तो जगह-जगह भोजपुरी अभिनेता को देखने-सुनने के लिये भारी भीड़ पड़ी। भोजपुरी फ़िल्मों के सुपरस्टार ने ऐतिहासिक भीड़ के बीच महराजगंज की जनता से जनपद में दोबारा आने का वादा किया।   

जनसंपर्क और प्रचार अभियान के दौरान भोजपुरी फ़िल्म स्टार खेसारी लाल यादव को भी महराजगंज की जनता से अविस्मरणीय प्यार मिला। उन्होंने वादा किया कि वह जनपद में दोबारा आएंगे। उन्होंने जनता से 317, सिसवा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को वोट के रूप में अपना आशीर्वाद देने और उनको भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुशील टिबड़ेवाल की जीत के बाद वह जनपद में बड़ा रोड शो करेंगे।   

यह भी पढ़ें | महराजगंज चुनाव: ऐतिहासिक भीड़ के बीच अखिलेश यादव ने 317 सिसवा विधानसभा के सपा उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल को बताया नेक प्रत्याशी तो पब्लिक ने बजायी ज़ोरदार तालियाँ, देखिये खास वीडियो

सुप्रसिद्ध अभिनेता खेसारी लाल यादव ने सिसवा से सपा प्रत्याशी के समर्थन में कई जगहों पर प्रचार व जनसंपर्क किया। हर जगह खेसारी लाल यादव के चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ी और लोग दिवानों की तरह उनके पीछ-पीछे भागते, उनके लिये तालियां बजाते नजर आये। इनमें युवाओं की तादाद सबसे ज्यादा रही।

सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल खेसारी लाल यादव ने शनिवार को जिन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया, उनमें ठूठीबारी, गड़ौरा, निचलौल, कटहरी, सिसवा, हेवती, चिऊटहाँ, मिठौरा आदि क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | सिसवा सीट से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेता सुनील सिंह का तूफानी दौरा, जनता दे रही जीत का आशीर्वाद










संबंधित समाचार