महराजगंज: नौतनवा के न्यू साई अस्पताल के खिलाफ होगी बड़ी कानूनी कार्रवाई, अवैध ऑपरेशन से हुई थी दो मौतें, जानिये ये बड़े खुलासे
महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील के रतनपुर में स्थित न्यू साई अस्पताल के खिलाफ अवैध ढ़ंग से ऑपरेशन करने और जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई होने वाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के नौतनवां तहसील के रतनपुर में संचालित न्यू साई अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। अस्पताल के संचालक द्वारा गैर कानूनी ढंग से ऑपरेशन करने और इस ऑपरेशन क दौरान जच्चा और बच्चा की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की समिति की जांच पूरी हो गई है। जांच समिति ने इस मामले में अस्पताल को दोषी पाया है और अस्पताल खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई करने की संस्तुति की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिस्टम हुआ सदर लेखपाल ध्रुव नारायण त्रिपाठी से नाराज, नौतनवा तबादला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नौतनवां तहसील के ग्राम शिकारगढ़ निवासी दिलीप गोंड पुत्र ओम प्रकाश गोंड ने इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने कहा थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के पास में संचालित न्यू सांई अस्पताल के संचालक श्रीनिवास कुशवाहा द्वारा अपने दलाल के माध्यम से बहला-फुसलाकर उसकी गर्भवती पत्नी को अपने साई अस्पताल में भर्ती करा लिया गया और मना करने के बावजूद उसका ऑपरेशन किया गया, जिसमें पत्नी और शिशु दोनों की मौत हो गयी।
जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सीएमओ को जाँच कर उचित कार्यवाही का निर्देश दिया। उक्त प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व अस्पताल के ओटी को 16 जून को सील कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दुकानदारों ने किसान बने एसडीएम को ही लूट डाला, फिर जो हुआ उसने उड़ाये सबके होश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डॉ प्रसाद के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग के तीन सदस्यीय जांच दल ने पाया कि साई अस्पताल संचालक द्वारा ऑपरेशन की अहर्ता न होने के बावजूद बिना सर्जन व एनेस्थीस्ट के महिला का ऑपरेशन किया, जो कि गंभीर अपराध है। समिति ने अस्पताल संचालक व मामले में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की संस्तुति की है।
इस प्रकरण में आशा श्रीमती पिंकी गौड़ की संलिप्तता को देखते हुए समिति ने संबंधित आशा की सेवा समाप्ति की सिफारिश की है।