महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय और विधायक अमनमणि त्रिपाठी के बीच विवाद होते-होते बचा, समर्थकों के बीच जमकर हुई नोक-झोंक
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय और विधायक अमनमणि त्रिपाठी के बीच विवाद होते-होते बचा है। पूरा विवाद डाइनामाइट न्यूज़ पर:
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पुलिस की भारी लापरवाही दिखी है। नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी तीन गाड़ियां लेकर ब्लॉक के गेट पर पहुँच गये, जिसका विरोध पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने किया। इसके बाद भारी हंगामा हुआ जिसे देख पुलिस के पसीने छूट गये।
यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक़ लक्ष्मीपुर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान हो रहा था।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
मतदान के बीच तीन बैरिकेड पार करके विधायक अमन अपनी गाड़ियों के क़ाफ़िले के साथ ब्लॉक गेट पर पहुँच कर खड़े हो गए जिसे देख गणेश शंकर पांडेय ने आपत्ति की।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: प्रधान के चुनाव के लिये उमड़ी मतदाताओं की भीड़, शांतिपूर्ण चुनाव के लिये पुलिस का कड़ा पहरा
इसके बाद दोनों के समर्थकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी।
यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और विधायक को वापस भेजा।