महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक, जिले के सभी 19 थानों पर होगा महिला शौचालय का निर्माण

डीएन ब्यूरो

बुधवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। इसमें जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कार्ययोजना को स्वीकृत किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक
जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक


महराजगंज: जिला पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कार्ययोजना को सदन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद के सभी 19 थानों पर अतिरिक्त महिला शौचालय के निर्माण व मल्टीपर्पज वेहिकल/कैटिल कैचर की खरीद को भी मंजूरी दी गयी।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में भाजपा की करारी हार, जिला संगठन में फूटी विद्रोह की चिंगारी

बैठक में महिला सदस्य श्रीमती बिंद्रा, श्रीमती अनुपमा, श्रीमती पुनीता सहित अन्य महिला सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाया और उनके निस्तारण का अनुरोध किया। 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगे से बैठक में सिर्फ नामित सदस्य/निर्वाचित सदस्य ही सदन की बैठक में भाग लेंगे, न कि उनके प्रतिनिधि। उन्होंने महिला सदस्यों से अनुरोध किया कि अपने क्षेत्र की समस्याओं को वे स्वयं उठाएं, इससे महिलाओं की आवाज को बल मिलेगा और पंचायतों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का लक्ष्य भी हासिल हो सकेगा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जिला पंचायत सदस्यों में भारी नाराजगी, बजट आवंटन में जबरदस्त मनमानी का आरोप

बैठक में राजाराम भारती, अभय सिंह, दीपक सहित अन्य सदस्यों ने भी सदन में अपनी बात को रखा।

जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने महिला सशक्तिकरण का आवाह्न करते हुए महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को जिला पंचायत के माध्यम से साकार करने की बात कही।










संबंधित समाचार