महराजगंज: प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, दो और फर्जी स्कूलों को बंद करने के आदेश
कानूनों का उल्लघंन करते हुए शिक्षा के नाम पर बच्चों के जीवन से खिलावाड़ करने वाली स्कूलों के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। बीएसए ने औचक निरीक्षण करते हुए दो और स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिये है।
महराजगंज: फर्जी कागजातों के आधार अवैध तरीके से चलने वाले स्कूलों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही लगातार जारी है। बीएसए ने अपनी टीम के साथ गुरूवार को मिठौरा ब्लॉक के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरिक्षण किया। कानूनों का पालन न करने पर शिक्षा अधिकारी ने एक इंटर कॉलेज समेत दो स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: BSA की जांच में खुली अध्यापकों की पोल, कई मिले नदारत तो कोई दिखा लापरवाह, इन शिक्षकों पर गिरी गाज, जानें पूरा अपडेट
मिठौरा ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान बीएसए ने सेमरा में बिना मान्यता के चल रहे जटाशंकरी देवी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल और सिन्दुरिया में एसआर चिल्ड्रन ऐकेडमी की कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं बंद करने का निर्देश जारी करते हुए जाँच का आदेश कर दिए है।
बीएसए ने कहा कि इन स्कूलों की मान्यता को लेकर जांच की गयी थी, जिसमें इनको मान्यता विहीन पाया गया। अवैध तरीके से संचालित हो रहे स्कूलों को बीएसए ने बंद करने के आदेश जारी दिये है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फर्जी स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग का अभियान जारी, दो और नामी स्कूल सीज