महराजगंज: दबंगों की दादागिरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की जमकर पिटाई, जानिये क्यों बिगड़ी बात

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने प्रधान प्रतिनिधि की उसी के गांव में जमकर पिटाई कर दी। आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर

सदर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
सदर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी


महराजगंज: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने प्रधान प्रतिनिधि की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक के सदर कोतवाली के मुंडेरा कला में जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालने का काम चल रहा है। किसी बात को लेकर गांव के ही निवासी सुनील गुप्ता की वहां कार्यरत मजदूरों से कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें | VIDEO: महराजगंज के रामपुर बुजुर्ग गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल, केस दर्ज

मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश प्रजापति ने बीच बचाव करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने प्रधान प्रतिनिधि की ही जमकर पिटाई कर दी। 

पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: घोटालेबाज कोटेदार की दबंगई, राशन में कटौती की शिकायत पर ग्रमीणों से गाली-गलौज और मारपीट










संबंधित समाचार