VIDEO महराजगंज: हरे-भरे खेतों में दावत उड़ा रहे आवारा पशुओं ने उड़ाई किसानों की नींद, प्रशासन भी सुस्ती में

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के कुछ क्षेत्रों में आवारा पशुओं के कारण किसानों की नींद उड़ी हुई है। दरअसल ये पशु खेतों में हरी-भरी फसल को चौपट कर रहे हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की खास खबर..

हरे भरे खेत और दावत उड़ा रहे पशु
हरे भरे खेत और दावत उड़ा रहे पशु


महराजगंज: बारिश के मौसम में जिले के कुछ क्षेत्रों के किसानों की नींद आजकल अलग कारणों से उड़ी हुई है। आवारा पशुओं द्वारा हरे-भरे खेतों में दावत उड़ाने के कारण किसान खासे परेशान है। पशुओं को भगाने के कई प्रयासों के बाद भी वे खेतों में वापस चरने को आ जाते हैं और वहां खड़ी हो रही फसलों को कुछ ही पलों में चौपट कर जाते हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: किसानों के लिए मुसीबत बने आवारा पशु..हर फसल का कर रहे सफाया

जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अंतर्गत रहने वाले किसानों को आवारा पशुओं के आतंक का सबसे ज्यादा शिकार होना पड़ रहा है। खेतों की रखवाली करने और पशुओं को दूर-दूर तक खदेड़ने के बावजूद भी पशु चोरी-छुपके वापस खेतों में पहुंच जाते हैं और वहां पैदा हो रही फसलों को चंद देर में ही चट कर जाते हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः मौसम का बदला मिजाज, बूंदाबांदी से दलहन और तिलहन के फसलों को मिली संजीवनी, जानिये क्या बोले कृषि वैज्ञानिक

आवारा पशुओं के कारण होने वाले नुकसान की सूचना कई बार किसानों द्वारा संबधित विभाग को भी दी जा चुकी हैं लेकिन विभाग भी इसका समाधान सुझाने में लाचार नजर आ रहा है। 
 










संबंधित समाचार