महराजगंज: निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन पर सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप
निचलौल नगर पंचायत के चैयरमैन पर आरोप है कि वे सरकारी संसाधनों का उपयोग अपने निजी मछली पकड़वाने जैसे कामों में कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): नगर पंचायत निचलौल के चेयरमैन इन दिनों खूब चर्चा में हैं। दरअसल यहां की जनता का आरोप है कि चेयरमैन द्वारा शौचालय की टंकी साफ करने वाली सरकारी गाड़ी सहित सफाई कर्मियों का इस्तेमाल मछली पकड़वाने में किया जा रहा है।
सरकारी वाहनों का उपयोग नगर पंचायत के कामों की बजाय निजी कामों में चेयरमैन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरवासियों को जब भी इन गाड़ियों की आवश्यकता पड़ती है, तो उनसे इसके लिये 3000 रुपये की रसीद कटवायी जाती है। रसीद काटने के बाद ही लोगों के निजी शौचालयों की टँकी इन वाहनों के जरिये साफ-सफाई के उपयोग में लायी जाती है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन और इंजीनियर के खिलाफ युवाओं में रोष, युवा कल्याण की जमीन पर जबरन पार्क बनवाने का आरोप
यहां के ग्रामीणों की शिकायत है कि निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन आये दिन किसी ना किसी वाहन व संसाधन का इस्तेमाल अपने निजी कार्यों के लिए किया जाता है।
सरकारी संसाधनों का निजी कार्यों में उपयोग होने से लोगों में भारी गुस्सा है। आम जनता से पैसे लेकर सरकारी संसाधनों को जरूरी उपयोग में लाया जाता है लेकिन पंचायत प्रशासन से जुड़े अहम लोगों द्वारा खुद के काम के लिये इन संसाधनों का मुफ्त उपयोग होना किसी के गले नहीं उतर रहा है।