महराजगंज: भारत-नेपाल बॉर्डर पर जमकर लूट, कोरोना संबंधी डिक्लेरेशन फॉर्म के नाम पर हो रहा यह अवैध धंधा

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट के बीच भारत-नेपाल बॉर्डर से जमकर लूट औऱ कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढिये सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के नाम पर कैसे हो रहा अवैध धंधा



सोनौली (महराजगंज): कोरोना संकट के बीच  भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के नाम पर नेपाली नागरिकों के साथ जमकर लूट की जा रही है।  इश मामले को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मौन है। फॉर्म की कालाबाजारी चरम पर होने के कारण नेपाली नागरिक खासे परेशान हैं। 

बता दें कि कोरोना काल के दौरान भारत नेपाल सीमा पूरी तरह बंद था। लेकिन अब धीरे धीरे जरूरतमंद नेपाली नागरिकों के लिये भारत में प्रवेश की अनुमति मिल गयी है। भारत में प्रवेश के लिए नेपाली नागरिक कोरोना संबंधी सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म भरकर भारत में प्रवेश कर सकते है। 

यह भी पढ़ें | महाराजगंज में जानिये कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा

डाइनामाइट न्यूज की पड़ताल में यह बात सामने आयी कि काम के लिये भारत आने वाले नेपाली नागरिकों से बॉर्डर पर फॉर्म के ऐवज में 20-50 रूपये से लेकर 100 रूपए तक लिये जा रहे हैं। यह फॉर्म बॉर्डर पर मौजूद कुछ लोगो द्वारा अवैध तरीके से बेचा जा रहा है, जिसके जरिये नेपाली नागरिकों के साथ जमकर लूट की जा रही है।

फार्म की खुलेआम कालाबाजारी कर अधिक दामों पर फॉर्म बेचे जाने के मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी मौन साधा हुआ है। बताया जाता है कि बॉर्डर पर मौजूद कर्मचारियों को भी इस कालाबाजारी के बारे में जानकारी हैं लेकिन सब कुछ जानने के बाद भी वे आंखें मूंदे हुए हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में जानिये कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा, करें कोविड-19 नियमों का पालन

डाइनामाइट न्यूज ने जब इस सम्बन्ध में जब एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि फॉर्म की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
 










संबंधित समाचार