महराजगंज: जनपद में 5 घंटे रहेंगे मुख्यमंत्री, DM-SP ने संभाला मोर्चा, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

डीएन संवाददाता

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल जनपद में 5 घंटे रहेंगे। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए क्या है कार्यक्रम



महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अक्टूबर को जिले में आ रहे है। मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए जनपद के 5 घंटे रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम रहेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से  सुबह 9.45 पर अपने सरकारी हेलीकॉप्टर से चलते हुए 11 बजे जनपद के चौक स्थित दिग्विजय नाथ कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में उतरेंगे।

फिर वहां से कार्यक्रम स्थल बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे साथ में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद सुप्रसिद्ध माता सोनाड़ी देवी मंदिर में दर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में सीएम योगी का आगमन शुक्रवार को, जानिये पूरा कार्यक्रम

सीएम चौक में लगभग पौने पांच घंटे बिताएंगे।

उसके बाद तीन बजे केएमसी मेडिकल कालेज मेडिकल पहुंच कर उसका लोकार्पण करेंगे। वहां पर लगभग एक घंटे रहेंगे। फिर वहां से अपने सरकारी हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के आयुष विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में मुख्यमंत्री योगी का आगमन, जानिये पूरा व्यस्त कार्यक्रम

2 एएसपी, 7 सीओ दो कंपनी पीएसी और 150 पुलिस बल आ रहे है बाहर से

25 अक्टूबर की चौक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जनपद में तैयारियों जोरों पर है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी बड़ी चुनौती रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सीएम की सुरक्षा में बाहर से दो कंपनी पीएसी, दो एएसपी, सात सीओ और लगभग 150 से ज्यादा बाहरी अन्य जनपदों से पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहेंगे।










संबंधित समाचार