महराजगंज: धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
जिले के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में कैसे मनाया गया शिक्षक दिवस जाने जाने डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में..
महराजगंज: मिठौरा के निर्मला इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने वहां पर मौजूद सभी छात्रों का सम्मान किया। छात्रों ने कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, हास्य कला आदि के जरिये मनोरंजन किया। शिक्षकों ने बच्चों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में भी जानकारी दी।
यह ङी पढ़ें: महराजगंज: प्रेरकों ने शिक्षक दिवस को मनाया काला दिवस के रूप में
यह भी पढ़ें |
हॉस्टल से गायब हुए छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला, परिजनों को सौंपा
यह भी पढ़ें: महराजगंज: ओम प्रकाश राजभर ने कहा-शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने का योगी फार्मूला रहा सफल
शिक्षक दिवस पर दिया संदेश
शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सबियो ने बच्चों से अपने गुरुओं का सदैव सम्मान करने की बात कही। उन्होंने कहा गुरु-शिष्य की परंपरा कायम रखे बिना लक्ष्य हासिल नही हो सकता।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शिक्षक दिवस पर रियलिटी टेस्ट में फेल हुये शिक्षक
अध्यापक बृजकिशोर द्विवेदी ने कहा कि आज गुरु शिष्य परंपरा में गिरावट आयी है, जिसके चलते बच्चों में संस्कार हीनता पनप रही है। ऐसे में शिक्षकों को और सजग रहते हुए स्कूल परिसर के अतिरिक्त भी बच्चों के जीवन में हर क्षण सकारात्मक सोच लाने की जरूरत है।