महराजगंज: ग्राम सभा शिकारगढ़ में आखिर क्यों हुआ बवाल? पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, देखिये क्या बोले पीड़ित और ग्रामीण
जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र की एक ग्राम सभा में बीती रात दो पक्षों में कथित तौर पर बवाल की खबर हैं। ग्रामीणों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। डाइनामाइट न्यूज से इस घटना का सच जानने के लिये पीड़ितों और ग्रामीणों से बातची की, जानिये क्या बोले वे
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्रामसभा शिकारगढ़ में बीती रात दो पक्षों में कथित तौर पर बवाल होने की खबरें हैं। कुछ ग्रामीणों द्वारा इस मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई से नाराज़ कुछ ग्रामीणों द्वारा कोल्हुई थानेदार के खिलाफ नारेबाजी करने भी खबरें हैं।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
डाइनामाइट न्यूज ने ग्रामसभा शिकारगढ़ में हुए कथित बवाल की सच्चाई जानने के लिये वहां के कुछ ग्रामीणों से बातचीत की। इसके साथ ही डाइनामाइट न्यूज संवाददाता द्वारा इस घटना में पीड़ित लोगों का पक्ष समझने की भी कोशिश की। ग्रामीण पुलिस पर अब भी एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों और पीड़ितों ने इस घटना को लेकर जो कुछ कहा, उसे आप यहां वीडियो में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घोटाले की जांच के लिये पहुंची सरकारी टीम के सामने भिड़े ग्रामीणों के दो गुट, देखिये VIDEO
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शिकारगढ़ में बीती इस घटना को लेकर अभिमन्यु द्विवेदी की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने अशोक वर्मा, अवधेश वर्मा,चंद्र प्रताप वर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा संख्या 18/21 में धारा 323,504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानिये पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शिकारगढ़ गांव में गुरुवार की रात अभिमन्यु द्विवेदी की भतीजी की तबियत अचानक खराब हो गई थी। बताया जाता है कि लड़की को जब इलाज के लिए उसके परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में कुछ लोग कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे। अस्पताल जा रहे लोगों और रास्ते में बैठे लोग आपस में उलझ पड़े। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बेखौफ चोरों का रातभर गांव में तांडव, नकदी-जेवर समेत लाखों का कीमती माल ले उड़े
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को तो शांत कराया लेकिन एक पक्ष को जमकर डांट-फटकार भी लगाई, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ गया।