सांसद पंकज चौधरी की मौजूदगी में फरेंदा चीनी मिल के कर्मचारी आपस में भिड़े, वीडियो वायरल
फरेंदा की वर्षों से बंद पड़ी गणेश शुगर मिल में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के लिये एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें भाजपा सांसद पंकज चौधरी मौजूद थे। सांसद की मौजूदगी में ही कर्मचारियों के दो गुट आपस में ही भिड़ गये। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव
महराजगंज: फरेंदा की वर्षों से बंद पड़ी गणेश शुगर मिल में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के लिये आज एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें भाजपा सांसद पंकज चौधरी मौजूद थे। सांसद की मौजूदगी में ही कर्मचारियों के दो गुट आपस में ही भिड़ गये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह घटना अब से कुछ देर पहले की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बुढ़ापे की लाठी छीने जाने से नाराज कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा- सरकार ने बनाया 'अपंग'
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लंबे समये लंबित भुगतान की स्थिति की जानकारी न मिलने के कारण मिल मजदूरों के दोनों ग्रुप द्वारा आज एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सांसद पंकज चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
बैठक शुरू होने पर दोनों ग्रुपों को अपनी बात रखने के लिए जनप्रतिनिधि द्वारा कहा गया। दोनों पक्ष अपनी बात रखते-रखते एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप व धमकी देते हुए अपशब्द कहने लगे, जिससे बैठक कुछ देर के लिए असहज हो गई। अतिथियों ने मामला शांत कराया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दो गुटों में बंटे आंगनवाड़ी वर्कर्स, धरना देने पर पड़ी अधिकारी की फटकार
बैठक में संयुक्त मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नरसिंह बहादुर, एसके उपाध्याय, देवी शरण दुबे, शमशुल हक, राधेश्याम पाठक, महेंद्र कुमार, मेवा लाल सहित बड़ी तादाद में मिल मजदूर उपस्थित रहे।
बता दें कि फरेंदा में स्थित गणेश शुगर चीनी मिल लगभग 1999 से बंद पड़ी है, जिस में कार्यरत मिल मजदूरों के भुगतान को लेकर चीनी मिल श्रमिक संघ द्वारा उच्च न्यायालय से लेकर अपने अन्य विभागों में लड़ाई लड़ी जा रही है। उक्त लड़ाई की स्थिति स्पष्ट ना हो पाने के कारण मिल मजदूरों में असंतोष व्याप्त हो गया। जिसे लेकर श्रमिक संघ के पदाधिकारियों एवं एक पक्ष के मजदूरों का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने आज बैठक बुलाई थी लेकिन इसमें दोनों के बीच विवाद हो गया।