महराजगंज: कब्रिस्तान के पास निर्माण कार्य के दौरान दो पक्षों में विवाद, पुलिस फोर्स तैनात
कब्रिस्तान के पास भवन निर्माण के दौरान दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया है। विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है। डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउड जीरो से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
महराजगंज: निचलौल कस्बे में स्थित कब्रिस्तान के पास भवन निर्माण के दौरान शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक निचलौल थाने के समीप स्थित कब्रिस्तान के पास वहां का निवासी अनिरुद्ध भवन संबंधी निर्माण कार्य करवा रहा था। निर्माण कार्य को देखते हुए उसी दौरान कब्रिस्तान कमेटी के लोग मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रोकने के लिये कहा। इसी दौरान अन्य लोग भी वहां पहुंचे, जिससे विवाद बढ़ गया। कब्रिस्तान कमेटी के लोग कुछ दूरी को छोड़कर निर्माण कराने की बात कर रहे थे, लेकिन मामला नहीं सुलझा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मदरसे में राष्ट्रगान के नाम पर भड़के मौलाना, झगड़े के बाद मुकदमा और गिरफ्तारी
बढ़ते विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एहतियातन निर्माण कार्य रुकवा दिया है और मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में निचलौल के थानेदार हरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस के हस्तक्षेप के निर्माण कार्य रोक दिया गया है और अब मामला शांत है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस ने गिराई नफरत की दीवार, खिल उठे कई दंपत्तियों के चेहरे, फूल-माला पहन हंसी-खुशी लौटे घर