महराजगंज: शांति का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी आपस में भिड़े, जमकर मारपीट, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

दूसरों को शांति का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस कर्मी ही जब आपस में मारपीट करने लगे तो समाज में क्या संदेश जायेगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसा ही मामला महराजगंज में सामने आया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सदर कोतवाली में मारपीट की घटना
सदर कोतवाली में मारपीट की घटना


महराजगंज: समाज से शांति और कानून व्यवस्था की अपील करते रहने वाले पुलिस कर्मी ही जब आपस में मारपीट करें तो जनता में क्या संदेश जायेगा, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस कर्मियों के बीच जमकर मारपीट का ऐसा ही हैरान करने वाला मामला महरजगंज जनपद में सामने आया है। ड्यूटी लगाने से नाराज दो पुलिस कर्मी आपस में भिड़ पड़े और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ड्यूटी लगाने से नाराज सदर कोतवाली में तैनात एक सिपाही द्वारा मंगलवार की रात मुंशी से जबरदस्त मारपीट की गई।  साथी पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मुंशी को किसी तरह बचाया। इस मामले में मुंशी की तहरीर पर आरोपी सिपाही राजेश प्रसाद के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर पुत्रों के साथ मिलकर भाई को किया लहुलुहान

जानकारी के अनुसार देवरिया जिले का निवासी आरोपित सिपाही राजेश कुमार सदर कोतवाली में तैनात है। मंगलवार की रात उसकी ड्यूटी रात्रि गश्त के लिए लगी हुई थी। रात में करीब 12 बजे वह आक्रोशित होकर थाने लौटा और मुंशी उमेश कुमार को ढूंढने लगा। मुंशी के आवास पर पहुंचकर राजेश ने अपनी राइफल के बट से मारकर उसका दरवाजा तोड़ दिया और मुंशी पर भी हमला कर दिया। मुंशी ने शोर मचाया तो मौके पर और पुलिसकर्मी पहुंच गए और सिपाही को पकड़ लिया गया।

बुधवार को मुंशी उमेश की तहरीर पर आरोपी सिपाही राजेश प्रसाद के खिलाफ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में बीती देर रात मुकदमा अपराध संख्या 195/2021 धारा 323/504/506 ipc का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्यवाही जारी है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दो पक्षों में मारपीट के मामले में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कार्रवाई में जुटी पुलिस










संबंधित समाचार