महराजगंज: धानी बाजार की ग्राम सभाओं में महामारी की आशंका, जानिये पूरा अपडेट
महराजगंज जनपद के धानी बाजार ब्लॉक के ग्राम सभा चौका में साफ-सफाई न होने से आरसीसी रोड पर भी घासों का ढेर दिखाई दे रहा है। पढ़ें डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट
धानी बाज़ार (महराजगंज): सरकार लाख प्रयास कर ले किंतु सफाई व्यवस्था पर जिम्मेदार अपनी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि धानी बाजार की अधिकतर ग्रामसभाओं में गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ, जिससे कभी भी यहां महामारी फैल सकती है।
धानी बाजार की अधिकतर ग्रामसभाओं में अब तक फागिंग न होने से मच्छरों के प्रकोप भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिससे कई बीमारियों को खुला आमंत्रण मिल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज की टीम ने धानी ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा चौका का मौका मुआयना किया तो गंदगी से बजबजाती नालियों से उठ रही सड़ांध से नाक पर रूमाल रखना मजबूरी बन गई। ऐसे में इन नालियों के पास स्थित घरों के लोगों का आखिर कैसे गुजर बसर होता होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः काली मंदिर के पास गंदगी का भीषण अंबार, भक्तों में भारी रोष
लचर व्यवस्थाएं
ग्रामसभा चौका में साफ सफाई न होने से अब तो आरसीसी सडक पर बड़ी-बड़ी घासें तक ऊग गई है। जहरीले जीव-जंतु कभी भी किसी को घायल कर सकते हैं। मजे की बात तो यह है कि यहां सफाईकर्मियों की नियुक्ति भी है, बावजूद इसके सफाई व्यवस्था का बुरा हाल बना हुआ है।
गंभीर हादसों की आशंका
यहां कई जगहों पर अंडरग्राउंड नाली तो बना दी किंतु इस पर शायद जिम्मेदार लोग ढक्कन लगाना भूल गए। जिससे यहां कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
स्थानीय लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि उन्होंने तमाम बार प्रधान से लेकर सचिव तक इसकी शिकायत की किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि आखिर जिस आशा व विश्वास से हम लोगों ने अपने बहूमुल्य मत देकर इन्हें जिताया था उस पर यह एक प्रतिशत भी खरे नहीं उतरे।