महराजगंज: कोरोना संक्रमण रोकने के व्यापक प्रयास, मोबाइल सैनिटाइजर मशीन का हुआ ट्रायल

डीएन ब्यूरो

जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास जारी है। इन्ही कोशिशों के तहत शुक्रवार को मोबाइल सैनिटाइजर मशीन का ट्रायल किया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

मशीन के ट्रायल का दृश्य
मशीन के ट्रायल का दृश्य


फरेन्दा (महराजगंज): नगर पंचायत कार्यालय आनंदनगर द्वारा शुक्रवार को मोबाइल सैनिटाइजर मशीन का ट्रायल किया गया। इसका उद्दश्य व्यापक स्तर पर कोरोना संक्रमण का रोकथाम और बचाव करना है।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में धांधली.. जनता में उबाल, सेक्रेटरी प्रमोद सोनी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

कोरोना महामारी को देखते हुए नगर को सैनिटाइज करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में मोबाइल सैनिटाइजर मशीन का ट्रायल नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अधिशासी अधिकारी पर जानलेवा हमला.. अपराधियों के खिलाफ लिया गया ये कठोर फैसला

यह भी पढ़ें..महराजगंज: धान के खेत में दो पक्षों में चले लात-घूसे, जूतमपैजार और मारपीट से अफरा-तफरी, देखिये वायरल वीडियो

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस मशीन का होना बहुत ही आवश्यक है। नगर पंचायत कार्यालय पूरे मनोयोग से लगकर शहर को सैनिटाइज करने के साथ ही व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा हुआ है। जिससे कस्बे को लोगों को सहूलियत मिल सके।

 

यह भी पढ़ें | Corona Lockdown: दिल्ली से पैदल चल कर फरेन्दा पहुंचे राहगीरों के लिए नगर पंचायत ने उठाया सराहनीय कदम

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, सभासद महेश लोहिया, मोनु पांडेय, लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता, धीरेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार