महराजगंज पहुंचे पंचायती राज निदेशालय के कंसल्टेंट्स, अफसरों संग बैठक, सामुदायिक शौचालय समेत कई योजनाओं की जांच
पंचायती राज निदेशालय ने महराजगंज में अपना कंसल्टेंट्स भेजा हैं। कंसल्टेंट्स द्वारा शौचालय समेत आधा दर्जन योजनाओं की जांच कर सरकार को लेखा-जोखा दिया जायेगा। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: पंचायतीराज निदेशालय ने हर जिले की तरह महराजगंज में भी अपना कंसल्टेंट्स भेजा है। वे यहां शौचालय, स्वयं सहायता समूह समेत आधा दर्जन सरकारी योजनाओ का जांच करके उनका लेख जोखा शासन को सौपेंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: परिवारिक विवाद में महिला को जिंदा जलाकर मार डाला
पंचायतीराज निदेशालय के कंसल्टेंट्स (सलाहकार) ओपी मणी ने आज जिले में कार्यरत समस्त सहायक विकास अधिकारियों, खंड प्रेरकों समेत योजनाओं से जुड़े अफसरों के साथ संयुक्त बैठक की गई।
इस मौके पर ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालय के रखरखाव तथा उनकी गुणवत्ता एवं स्वयं सहायता समूह को रखरखाव हेतु दिए गए सामुदायिक शौचालयों के भुगतान संबंधी तथा निर्माण की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: करंट से 5 की मौत मामले में जांच कमेटी गठित, बड़ा सवाल क्या दोषियों को मिलेगी सजा
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सलाहकार एके उपाध्याय, संतोष शुक्ला तथा मनोज कुमार प्रजापति के साथ डीपीएम तथा ईडीपीएम मौजूद रहे।