महराजगंजः कनेडियन मटर की तस्करी को लेकर भिड़े चौकी इंचार्ज और सिपाही, जानिये पूरा दिलचस्प मामला
मटर तस्करी को लेकर अक्सर पुलिस विवाद में रहती है लेकिन अब एक ताजे मामले में दिलचस्प मोड़ सामने आया है। मटर तस्करी को लेकर एक सिपाही ने चौकी इंचार्ज आपस में भिड़ गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ प
महराजगंजः जनपद में कनेडियन मटर की तस्करी जोरों पर है। कस्टम विभाग अब तक मटर तस्करी के कई मामले पकड़ी चुका है। मटर तस्करी को लेकर अक्सर पुलिस पर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन अब जो नया मामला सामने आया है, पुलिस विभाग में कथित भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है। तस्करी का यहां तक उलझ गया कि पुलिस वालों में आपस में ही झड़प हो गई।
यह मामला थाना कोठीभार क्षेत्र में सिसवा पुलिस चौकी का है। मटर तस्करी के एक ताजे मामले को लेकर यहां पुलिस के आपसी विवाद ने विभागीय भष्टाचार का पोल खोल दी है। चौकी इंचार्ज और सिपाही आपस में भिड़ गए, जिसमें सिपाही के खिलाफ विभागीय रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में फिर बजा डाइनामाइट न्यूज़ का डंका, घूसखोर सिपाही पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार को लाइन को लेकर चौकी इंचार्ज और सिपाही में विवाद हो गया। सिपाही शरद यादव ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ एक वीडियो बना कर वायरल कर दिया है। इस वीडियो में सिपाही ने चौकी इंचार्ज पर भ्रष्टाचार और मानसिक रुप से उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
इस वीडियो के बाद चौकी इंचार्ज ने कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए सिपाही के खिलाफ विभागीय रिपोर्ट दर्ज करा दी है। यानि चौकी इंचार्ज और सिपाही का विवाद खुलकर सामने आ गया है। अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस अधिकारी अब इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तैनाती के दो दिन बाद सिपाही की मौत
बता दें कि अब तक नगर में लगभग 5 हज़ार बोरी से ज़्यादा मटर को कस्टम विभाग ने जब्त किया है परन्तु किसी तस्कर के खिलाफ अभी तक कोई सख्त कार्यवाही नही की गई है।