महराजगंज: मामूली बात पर हुई कहासुनी में खूनी संघर्ष, 9 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, जानिये पूरा मामला

DN Bureau

जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का एक मामला सामने आया है। इस घटना कुल 9 लोग घायल हो गए है, जिनमें से पांच लोग गंभीर बताये जा रहे हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरा मामला



फरेंदा (महराजगंज): जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच भंयकर खूनी संघर्ष का एक मामला सामने आया है। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 9 लोग घायल हुए है। जिसमें से 5 की हालात गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस द्वारा जल्द उचित कार्रवाई की जायेगी।

फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा रामनगर के टोला चेहरान में टीन शेड लगाने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी देखते ही देखते दो पक्षों के बीच भंयकर खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: यात्रियों से भरी बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्‍कर, 4 घायल

इस खूनी संघर्ष में इंदर, सुनीता,अमरजीत, राकेश, राधिका, सरस्वती, साहिल, ध्रुपचंद, सतेंद्र समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें  पांच लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है।

वही इस सम्बन्ध में फरेंदा कोतवाल दिनेश दत्त मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलते ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जन भर लोग घायल, कई लोगों का फटा सर, जानिये क्यों हुआ बवाल










संबंधित समाचार