महराजगंजः लक्ष्मीपुर में उपचुनाव की मतगणना संपन्न, जानें किस नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर जनता ने जताया भरोसा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के करमहवां बसंतपुर ग्राम सभा में त्रिस्तरीय उपचुनाव के बाद आज मतगणना भी शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुई। विजेता प्रत्याशी के समर्थकों ने नवनिर्वाचित प्रधान का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मतगणना अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया
मतगणना अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया


लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम सभा करमहवां बसंतपुर में ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर हुए उपचुनाव के बाद आज गुरूवार को मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुई। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अनहोनी की घटनाओं को लेकर पुलिस की व्यवस्था काफी चाक चौबंद रही। सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ हुई।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः धानी बाजार के दो रिक्त सीटों पर उपचुनाव के बाद संपन्न हुई मतगणना, जानें किसके सिर बंधा जीत का सेहरा

जैसे-जैसे काउंटिग की घोषणा हो रही थी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के चेहरे पर कभी खुशी तो कभी गम के बादल छाए दिखाए दिए। वह घड़ी भी निकट आ गई जिसकी लोग सुबह से प्रतीक्षा कर रहे थे। मतगणना अधिकारी ने जीत की घोषणा करते हुए कुंती देवी को 237 मतों से विजेता घोषित किया। घोषणा होते ही प्रत्याशी के समर्थकों की खुशी का ठिकाना न रहा और अपने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही मिठाइयां खिलाकर एक-दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं भी दीं। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: सिसवा नगर पालिका उप-चुनाव में अध्यक्ष पद पर शकुंतला जायसवाल 4 हजार वोटों से आगे, वोटों की गिनती जारी

यह रहा मुकाबला
मतगणना में कुंती देवी को 237, गुड़िया को 231, मनीता को 76 एवं सरोज को मात्र 40 मतदाताओं ने मत दिया। 8 वोट इनवैलिड रहे। इस प्रकार कुंती देवी को विजेता घोषित कर मतगणना अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया। 










संबंधित समाचार