महराजगंज: दंबगों ने किसान को जमकर पीटा, पुरंदरपुर थाने से नहीं मिला न्याय, पीड़ित ने अब यहां लगाई गुहार, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज में कुछ दंबगों ने एक किसान की जमकर पिटाई कर डाली। पीड़ित को जब पुरंदरपुर थाने से न्याय नहीं मिला तो अब उसने सीओ से न्याय की गुहार लगाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद में जमीन के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक किसान, उसकी पत्नी और बच्चों की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस मामले में पुरंदरपुर थाने से न्याय की गुहार लगाई लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। न्याय न मिलता देख अब पीड़ित क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुरंदरपुर थाना अंतर्गत परसौनी निवासी लालचंद ने शुक्रवार को सीओ फरेंदा को इस मामले में एक प्रार्थना पत्र दिया। पीड़ित ने इस पत्र में सीओ को बताया कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर राजू, रंजीत, पप्पू, सोनू आदि लोगों ने उसके खेत में आकर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। विरोध करने पर आरोपियों ने प्रार्थी का खेत में बन रहे मकान की दीवार को तोड़ डाला।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दबंगों ने महिला को पीट-पीटकर किया घायल.. पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित का आरोप है दबंगों ने बीचबचाव करने आए उसकी पत्नी और बच्चों को भी मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की सूचना लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज को दिया लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। पीड़ित ने पुरंदरपुर थाने पर लिखित शिकायत की लेकिन थाने से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित के मुताबिक दबंगों की पिटाई में उसे और उसके परिवारीजनों को चोट आई है। परिवार डरा सहमा हुआ है। पीड़ित ने सीओ से मिलकर मामले में जल्द न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बलात्कार-हत्या के मामले में नाबालिग लड़की का अंतिम संस्कार रात के अंधेरे में क्यों? क्या पीड़ित पिता पर पुलिस का दबाव था?










संबंधित समाचार