महराजगंज: कोठीभार में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, क्षेत्र में मची सनसनी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौरी उर्फ बढ़ई पुरवां में सोमवार की सुबह गांव के किनारे सिवान में सागौन के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में इस शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस


कोठीभार (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौरी उर्फ बढ़ई पुरवां में सोमवार की सुबह गांव के किनारे सिवान में सागौन के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में इस शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, उक्त ग्राम सभा निवासी राजेश चौहान का पुत्र विजय चौहान रविवार की रात घर से कहीं निकला और देर रात तक घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। थक हार कर परिजन घर वापस लौट आए। इसी बीच सोमवार की सुबह गांव के किनारे सिवान में सागौन के पेड़ पर एक 20 वर्षीय युवक के शव लटकने की सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। पेड़ पर शव राजेश के बेटे विजय चौहान (20) की थी। 

यह भी पढ़ें | LockDown in Maharajganj Day 2: पत्रकारों ने पुलिस कर्मियों को फल, मिठाइयां, बिस्किट बांट कर किया उत्साहवर्धन, कहा..

मौके पर पहुंचे प्राभारी निरीक्षक कोठीभार मनोज कुमार राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अवैध शराब कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, कारोबारियों में मचा हड़कंप

परिजनों के अनुसार विजय की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी।घटना की जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया। इस संदर्भ में कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।










संबंधित समाचार