महराजगंज: अवैध रूप से चल रहे विद्यालय, BSA से कार्रवाई की मांग

डीएन संवाददाता

जनपद में अवैध रूप से चल रहे एक प्राइमरी और इंटर कालेज की शिकायत डीआईओएस और बेसिक शिक्षा अधिकारी से कर कार्यवाही की मांग की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीएसए से शिकायत
बीएसए से शिकायत


महराजगंज: जनपद में जिम्मेदारों की शह पर शिक्षा नियमावली की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में अवैध विद्यालयों या कालेजों को संचालित करने वाले कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। अवैध विद्यालय (Running illegal schools) के संचालन को लेकर विरोध में सोमवार को दोपहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) ने बीएसए (BSA) और डीआईओएस(DIOS) से शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

कड़ी कार्रवाई की मांग
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार गायत्री देवी इण्टर कालेज (Gayatri Devi Inter College) जो लक्ष्मीपुर देउरवा (Lakshmipur Deurva) में स्थित है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओ का बड़ा आरोप है कि विद्यालय पूर्ण रूप से शिक्षा नियमावली के विपरीत संचालित हो रहा  है। यदि तत्काल विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।
 
मानकों के विरुद्ध चल रहा विद्यायल
शिकायतकर्ताओं ने बताया की इस अवैध विद्यालय के नाम की भूमि कहीं और है एवं विद्यालय किसी और भूमि पर संचालित है अर्थात विद्यालय अपनी भूमि पर संचालित ही नही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शिक्षक की मौत पर परिजनों ने घेरा थाना, BSA पर लगाया उत्‍पीड़न का आरोप

इसके अलावा विद्यालय में प्राइमरी संवर्ग एवं माध्यमिक एक ही परिसर में संचालित किया जाता है जो नियम विरुद्ध है। यही नहीं विद्यालय में अप्रशिक्षित, अयोग्य अध्यापकों से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। जो नियम विरुद्ध है।

विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति शासनादेश संख्या-1443/15-7- 1(191)/ 2000 शिक्षा अनुभाग-7 दिनांक 10 अगस्त 2001 के अनुसार नहीं किया गया है और न ही किसी अध्यापक को नियुक्ति पत्र दिया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विभिन्न मांगो को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर गरजे शिक्षक नेता

जांच की मांग
शिकायतकर्ताओ ने यह भी कहा की विद्यालय के वाहन का फिटनेस, प्रदुषण एवं आग बुझाने का यंत्र नहीं है। न ही वाहन चालक के पास ड्राइवरी लाइसेंस है। जो एक बड़ी धोखाधड़ी की तरफ इसरा करता है। शिकायतकर्ता ने तत्काल जांच कर विद्यालय संचालकों पर कार्यवाही की मांग की हैं।

 










संबंधित समाचार