महराजगंजःएएसपी आशुतोष शुक्ला ने पुलिस बल के साथ पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, सुरक्षा रहेगी कड़ी
दुर्गा पूजा व दशहरे को लेकर एएसपी आशुतोष शुक्ल ने परसा खुर्द और सोनकटिया में पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी ने ग्रामीणों से त्यौहार में पुलिस को सहयोग करने के लिए कहा और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आदेश भी दिये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
महराजगंजः श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परसा खुर्द और सोनकटिया दुर्गा पूजा व दशहरा त्यौहार को लेकर शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एएसपी आशुतोष शुक्ला ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र राय भी मौजूद थे। इस दौरान एएसपी ने ग्रामीणों समेत ग्रामप्रधान व ग्राम बीडीसी के सदस्यों के साथ मीटिंग भी की।
एएसपी आशुतोष शुक्ला ने सभी से बातचीत कर कहा कि दुर्गा पूजा व दशहरे में किसी भी ग्रामीण को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और शांति से यह त्यौहार संपन्न होना चाहिए। इसके लिए पुलिस प्रशासन ग्रामीणों का पूरा सहयोग देगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर का बिल्वा निमंत्रण जुलूस धूमधाम से निकला, भव्य रंग देख दंग रहे लोग
एएसपी ने पूजा पंडाल में भी निरीक्षण किया और यहां पर बिजली की तारों को दुरुस्त करने की सलाह दी ताकि पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी पेश न आये।
साथ ही एएसपी ने सभी ग्रामीणों से पुलिस को सहयोग देने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी कुछ गलत लगे या फिर कहीं कोई अनहोनी की सूचना लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते व्यवस्था को ठीक किया जा सके।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस-अपराधी गठजोड़ का नायाब नमूना, पत्रकारों के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज
(नवरात्रि विशेष कॉलम में डाइनामाइट न्यूज़ आपके लिए ला रहा है हर दिन नयी खबर.. मां दुर्गा से जुड़ी खबरों के लिए इस लिंक को क्लिक करें: https://hindi.dynamitenews.com/tag/Navratri-Special )