Maharajganj: मंडल रेल प्रबंधक ने सिसवा स्टेशन का किया निरीक्षण, गंदगी देख जताया असंतोष

डीएन ब्यूरो

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने मंगलवार को सिसवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई की भी जांच की। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने मंगलवार को सिसवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले स्टेशन मास्टर कक्ष में पहुंचकर अभिलेखों का निरीक्षण किया। स्टेशन पर शौचालयों, प्लेटफार्म, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, विश्राम गृह, आरक्षण खिड़की आदि का निरीक्षण किया। 

पुराने गेट पर गंदगी देख उन्होंने अंसतोष ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा कि रेल और यात्री सुविधा को बेहतर बनाना ही मेरा प्रथम उद्देश्य है। इस दौरान डीसीआई महेंद्र शुक्ला, स्टेशन अधीक्षक संजय गोंड, वाणिज्य अधीक्षक अमित कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: जादूगर ने आंख पर पट्टी बांधकर किया ये अद्भुत काम, देख थमी सबकी सांसे

 

निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम को ज्ञापन देकर ट्रेनों के ठहराव, ओवरब्रिज और आरक्षण खिड़की को टिकट दलालों से मुक्त कराए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः गड्ढों में तबदील हो रही हैं सड़के, राहगीरों की परेशानी से जिम्मेदार बेखबर

व्यापारियों में भगवती स्वर्णकार, प्रमोद जायसवाल, जयप्रकाश भालोटिया, जितेंद्र वर्मा, प्रह्लाद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार