महराजगंज: कृषि यंत्र और इंजन चोरों की गिरफ्तारी पर कोल्हुई थाने जा पहुंचे दर्जनों किसान, जानिये पूरा अपडेट
महराजगंज जनपद में कोल्हुई और आसपास के थाना क्षेत्रों के किसानों के लिए आफत बन चुके इंजन चोरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की खबर के बाद दर्जनों किसान थाने जा पहुंचे। लेकिन कई को मायूसी मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई और आसपास के थाना क्षेत्रों से किसानों के इंजन लगातार चोरी हो रहे थे। पुलिस ने इस मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में इंजन और खेती के उपकरण बरामद किया। किसानों को जैसे ही चरों की गिरफ्तारी और इंजनों-कृषि यंत्रों की बरामदगी की सूचना मिली तो दर्जनों किसान थाने जा पहुंचे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोल्हुई थाने पहुंचने वालों में ऐसे किसानों की बड़ी संख्या थी, जिनके इंजन चोरी हुए है। सभी किसान अपने-अपने इंजन बरामदगी की आस में थाने पहुंचे थे। कई किसानों को उनके चोरी हुए इंजन मिल गये लेकिन अधिकतर किसानों को थाने से मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
पांच इंजन चोरों की गिरफ्तारी
इससे पहले पुलिस ने क्षेत्र के बभनी बुजुर्ग में टाटा मैजिक और ऑटो में संदिग्ध लोगों की जांच-पड़ताल के बाद इंजन चोरी के कुछ मामलों का खुलासा किया। पुलिस ने मैजिक गाड़ी पर लदे 11 इंजन, 9 पंखि, 9 ट्रालि बरामद किये और मौके से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: रंगे हाथों पकड़ा गया मोबाइल चोर, ग्रामीणों की धुनाई के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखिये VIDEO
अभियुक्तों की पहचान
इंजन चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों में गंगाराम, भगवानदास, सूरज गौतम, अंगद, रामकेश शामिल है। सभी के खिलाफ मुकदमा दायर कर लिया गया है। इन अभियुक्तों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।
चोरी पर कई ने साधी चुप्पी
बता दें कि क्षेत्र के कोल्हुई ही नहीं बल्कि आसपास के थाना क्षेत्र के किसानों का खेती का इंजन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कुछ किसानों ने थाने में तहरीर दी तो कुछ किसानों ने थाने को झंझट मानकर मामले में चुप्पी साध ली।
बड़े इंजन चोरों गैंग की आशंका
डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि के अंधेरों में किसानों की नींद उड़ाने वाले इंजन चोर के आतंक से क्षेत्र के किसान बहुत ही पीड़ित है। माना जा रहा है क्षेत्र में इंजन चोरों का बड़ा गैंग सक्रिय हो सकता है। अब इन इंजन चरों के पकड़े जाने से कई और खुलासे भी हो सकते है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नाबालिग लड़की के घर पहुंचकर की ये हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानिये, किसानों को कैसे मिलेंगे बरामद इंजन
चोरों के कब्जे से बरामद इंजन किसानों को सौंपे जाने के संदर्भ में एसओ कोल्हुई महेंद्र यादव ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि किसानों को उचित दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा। आगे बरामद सामग्री सौंपे जाने की प्रक्रिया उन्हें बता दी जाएगी।