महराजगंज: PWD ठेकेदार की लापरवाही से टूटा महाव नाले का बंधा, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, जिम्मेदार फरार, देखिए ग्राउंड जीरो से ये खास रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में महाव नाले का तटबंध टूटने के मामले में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। किसानों का सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। डाइनामाइट न्यूज की इस ग्राउंड जीरो रिपोर्ट में देखिए मौके के ताजा हालात



महराजगंज: जनपद में चर्चित महाव नाले का तटबंद टूटने के 24 घंटे बाद इस मामले में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। तटबंध टूटने से किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहे हैं। इधर किसान हताश और परेशान है। दूसरी तरफ मामले में अब भी कई जिम्मेदार मूक बने हुए हैं। किसानों और स्थानीय लोगों द्वारा तटबंध टूटने के मामले में तापरवाह लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें | VIDEO: महराजगंज में महाव तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, कई गांव प्रभावित, मुसीबत में किसान

15 जून तक तक बनना था पुल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इंडो-नेपाल डेबलमेंट प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र में जो सड़क बन रही है उसी सड़क पर महाव नाले के ऊपर एक पुल निर्माण हो रहा है। सिंचाई विभाग के अफसरों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदार को बरसात का हवाला देते हुए 15 जून तक इस पुल के निर्माण को अंतिम रूप देने को कहा था। लेकिन ठेकेदार की मनमानी और अफसरों की लेट-लतीफी के कारण यहां का तटबंध टूट गया, जिसका खामियाजा निरीह किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की बड़ी खबर: लगातार बारिश से महाव नाला खतरे के निशान से ऊपर, जर्जर बांध टूटने के कगार पर, भगवान भरोसे किसान

सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी
महाव नाले पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल निर्माण में धांधली और ठेकेदार की लापरवाही के बाद महाव नाले का बंधा टूटने की खबर जब डाइनामाइट न्यूज पर चली तो जिम्मेदारों की कारगुजारी सामने आ गई। सबसे बड़ा सवाल यह कि जब 15 जून तक काम को समाप्त करना था तो इसमें लेट क्यों हुआ? अब इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए जिम्मेदारी सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।










संबंधित समाचार