महराजगंजः कोल्हुई के स्कूल में रावण का पुतला दहन, धूमधाम से मना दशहरा, जानिये खास बातें

डीएन संवाददाता

महराजगंज के स्कूल में गुरूवार को धूमधाम से दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रावण का पुतला किया गया दहन
रावण का पुतला किया गया दहन


कोल्हुई (महराजगंज): जिले के कोल्हुई क्षेत्र स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से दशहरे का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर 11वीं की छात्रा कनिष्का पांडे ने अपने भाषण द्वारा दशहरा पर्व मनाने पर विस्तृत प्रकाश डाला। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने "नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो" भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मन मोह लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस खास अवसर पर विद्यालय में कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

किया प्रेरित
विद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर मीना अधमी ने विद्यार्थियों को सत्य और ईमानदारी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रावण का पुतला भी जलाया गया जो असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। सभी विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित थे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: त्योहारों के मद्देनजर कोल्हुई में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, रात के अंधेरे में शराब की दुकानों की जांच करने पहुंचे अधिकारी

उपस्थित लोग
इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर मीना अधमी, प्रबंधक समीर अधमी, प्रधानाचार्या हर्षलता शर्मा, उप प्रधानाचार्य अमित अग्रवाल, समन्वयक सम्पदा मिश्रा एवं सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बाल कलाकार 

यहां भी मना दशहरा उत्सव

नवरात्रि के अवसर पर बी.के.पब्लिक स्कूल भगीरथनगर, महराजगंज में धूमधाम दशहरा उत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने माता दुर्गा और महिषासुर की भूमिका का निर्वहन किया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दशहरा पर चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, व्यापारी के घर को बनाया निशाना

साथ ही भगवान् श्रीराम, लक्ष्मण,माता सीता,श्री हनुमान एवं रावण की भूमिका का निर्वहन करते महिषासुर और रावण-वध का अभिनय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।










संबंधित समाचार