महराजगंज: रोजगार और व्यवसाय के बदलते स्वरूप पर अर्थशास्त्री पंकज जायसवाल के व्याख्यान ने बदली छात्रों की सोच, मिली नई ऊर्जा
व्यवसाय और रोजगार के बदलते स्वरूप, चुनौतियों और समाधान विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अर्थशास्त्री व चार्टेड एकाउंटेंट पंकज जायसवाल के व्याखान ने छात्रों को रोजगार को लेकर आउट ऑफ बाॉक्स सोचने के लिये विवश कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: व्यवसाय और रोजगार के बदलते स्वरूप, चुनौतियों और समाधान विषय पर सरस्वती देवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अर्थशास्त्री एवं चार्टेड एकाउंटेंट पंकज जायसवाल के व्याखान ने छात्रों में न केवल नई ऊर्जा का संचार किया बल्कि रोजगार के अवसरों को लेकर उनकी समझ को भी और व्यापक रूप दे दिया। उन्होंने कहा कि अवसर और कुछ नही बल्कि मांग और आपूर्ति के बीच के गैप को पढ़ लेना और उसे भर देना ही अच्छा अवसर होता है।
उत्तर प्रदेश डवलेपमेंट फाउंडेशन (यूपीडीएफ) के चैयरमेन और अर्थशास्त्री पंकज जायसवाल ने कहा कि ये धरती जितनी आज अवसरों से भरी है, पहले कभी नही थी। मांग और आपूर्ति के बीच के गैप को पढ़ना-समझना और उसे भर देना नया अवसर होता है। समस्याओं को पढ़ लेना, समाधान ढूढ़ देना और इस प्रक्रिया को मूल्य में परिवर्तित कर देना ही रोजगार और व्यवसाय के लिये उचित अवसर होता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में आक्रोशित छात्रों ने शिक्षकों संग की हाथापाई
सरस्वती देवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज निचलौल में आयोजित कार्यक्रम में पंकज जायसवाल ने अपने व्यवहारिक ज्ञान से सभी छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका कहना था कि एक समय में दुनिया में एक विचार पर हजारों सोचते हैं, लेकिन जो सोच को मूर्त रूप देता है वही विजयी होता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शहर के बड़े स्कूल का कारनामा.. केक खिलायेंगे लेकिन लड्डू नहीं
इस मौके पर उन्होंने कॉलेजों को मात्र शिक्षा का केंद्र न बनाकर शिक्षा के माध्यम से अवसरों को मूल्य में परिवर्तित कर देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी और समाजवादी पार्टी के सिसवा विधान सभा के अध्यक्ष विद्या सागर यादव सहित कालेज से जुड़े लोग और बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएँ मौजूद रहीं।