महराजगंज: दबंगों ने किया प्राचीन मार्ग पर अतिक्रमण, शिकायत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

डीएन ब्यूरो

ग्राम सभा ठूठीबारी के मास्टर कालोनी में दबंगों द्वारा एक अति प्रचीन सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा इसके खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पूरी खबर..

अवैध कब्जे से रास्ता बंद
अवैध कब्जे से रास्ता बंद


महराजगंज: ग्राम सभा ठूठीबारी के मास्टर कालोनी में दबंगों द्वारा एक सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है। यह मास्टर कॉलोनी में जाने का सबसे पुराना रास्ता था, जो शिव मंदिर से होते हुए सड़क ठूठीबारी मार्ग को जोड़ता है। लेकिन कुछ दबंगों द्वारा इस पर कब्जा कर इस रास्ते को बंद कर दिया गया है। राजस्व विभाग के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिंदूरिया में चला बुलडोजर, कई दुकान और मकानों को किया गया ध्वस्त, जानिये पूरा मामला

शिकायतकर्ता समाजसेवी संजय कुमार का कहना है कि वे इस बारे में कई बार लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार और तहसील स्तर पर इसकी शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई कार्यवाही नही किया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नोटिस जारी होने के महीनों बाद भी सिसवा में सरकारी पोखरा व खेल मैदान पर अतिक्रमण का कब्जा, DM से की गई शिकायत

DM को दिया शिकायतपत्र

इस संबंध में ठूठीबारी लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में नही है, अगर ऐसा है तो मौके पर जांच कर जमीन खाली करवायी जाएगी। 
 










संबंधित समाचार