घुघुली: हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी गुंडई से मंदिर का नवीनीकरण कार्य किया ध्वस्त, पुलिस से शिकायत, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद के घुघुली क्षेत्र में मंदिर नवीनीकरण के कार्य में बाधा पहुंचाने और हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी गुंडई से निर्माण कार्य ध्वस्त करने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघुली (महराजगंज): हाई कार्ट के आदेश के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा मंदिर के नवीनीकरण के कार्य में बाधा पहुंचाने और निर्माण कार्य को ध्वस्त करने का गंभीर मामला सामने आया है। मंदिर निर्माण से जुड़े पक्ष ने अब इस मामले की शिकायत पुलिस से की है और इसके साथ ही पूर्व चेयरमैन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग है।
मामला जिले के घुघली थाने अंतर्गत वार्ड नम्बर 11 का है। घुघुली के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश रूंगटा की पुस्तैनी जमीन में 1940 से हनुमान जी का मंदिर था जिसका नए तरीके से जीर्णोद्धार कराया जा रहा हैं। कुछ दबंगो ने मंदिर पर कब्जे की नियत से मंदिर में तोड़ फोड़ कर दी। सुरेश रूंगटा ने थाने में तहरीर देकर मंदिर के नवीनीकरण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दो युवक-युवतियों ने खुद को घर में किया बंद, संदिग्ध स्थिति देख अलर्ट हुए लोग, पहुंची पुलिस, जानिये क्या हुआ आगे..
पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने लिखा है कि उनके पूर्वजों ने हनुमान मंदिर का निर्माण कराया था, जिस पर पूर्व में विमलेश पांडेय ने काफी विरोध और मुकदमेबाजी किया। वो अधीनस्थ न्यायालय से लेकर उच्च न्यायलय तक मुकदमा लड़े किन्तु मुकदमा हार गए।
सुरेश रूंगटा ने कहा कि हनुमान मंदिर काफी जीर्ण अवस्था में हो गया था, जिसके निर्माण को लेकर 10/12/2021 को मंदिर के निर्माण हेतु पीलर लग रहा था तभी मौके पर विमलेश पांडे और विनय पांडे आदि ने आकर गाली गलोज की और मंदिर निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिए। उन्होंने थानेदार घुघुली से लिखित शिकायत कर सख़्त कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कहासुनी के बाद पड़ोसी और उसके परिवार से मारपीट, पुरंदरपुर पुलिस ने दर्ज किया मुक़दमा, जानिये पूरा मामला