महराजगंज: दो नगर पंचायतों का जिम्मा संभालने वाले अधिशासी अधिकारी तैनाती स्थल से हर रात रहते गायब, जानिये पूरा मामला
नवसृजित बृजमनगंज नगर पंचायत व आनंदनगर नगर पंचायत का अतिमहत्वपूर्ण चार्ज संभालने वाले अधिशासी अधिकारी का जिला मुख्यालय में रात्रि विश्राम न करना चर्चा का विषय बना हुआ है, इस कारण यहां के काम समय पर नहीं हो पा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनंदनगर के अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह के जनपद में रात्रि विश्राम न करने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। महराजगंज में कार्यरत अधिशासी अधिकारी शाम होते ही अपने घर गोरखपुर चले जाते हैं, जिससे कई समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो पाता है। इसलिये भी नगर पंचायत की स्थिति बदहाल होती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें |
बड़ी संख्या में यूपी में जेल अधीक्षकों के तबादले: महराजगंज, गोरखपुर, कानपुर, फतेहपुर जेलों में नयी तैनाती
नगर पंचायत आनंदनगर के अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह के पास नवसृजित बृजमनगंज नगर पंचायत व आनंदनगर नगर पंचायत का चार्ज है। सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों जगह का चार्ज होने के बाद भी वे तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम नहीं करते हैं। सबसे अधिक चर्चा यह है कि यह ड्यूटी पर भी लेट लतीफ पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज बाढ़: 'निचलौल एसडीएम मुर्दाबाद' के नारों से गूंजा लक्ष्मीपुर खुर्द गांव
नगर पंचायत के एक कर्मचारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि ईओ साहब रात में नगर पंचायत में बने अपने आवास में नही रुकते हैं। वह शाम अपने घर गोरखपुर चले जाते है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनसे बात नहीं हो पाती है और कई काम अटक जाते हैं। आरोप है कि उनका फोन भी नहीं उठता है। जिससे नगर पंचायत की स्थिति बदतर हो गई है। मामले में एसडीएम फरेंदा अभय गुप्ता ने बताया कि रात्रि विश्राम करने का नियम है।