महराजगंजः Indo-Nepal बार्डर बरगदवा में बेखौफ तस्कर, मामूली बरामदगी कर खुश पुलिस

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा से सटे बरगदवा बार्डर क्षेत्र में तस्कर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। अफसरों का दबाव पडते ही मामूली बरामगदी दिखाकर पुलिस कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बरगदवा थाना
बरगदवा थाना


बरगदवा (महराजगंज): (Maharajganj) भारत-नेपाल बार्डर (Indo-Nepal Border) इलाकों में तस्करों (Smugglers) पर शिकंजा कसने के लिए प्रत्येक सीमा पर भारतीय थाने व चौकियां स्थापित हैं। कुछ प्रमुख बार्डर थानों पर अफसरों की पैनी निगाहें भी रहती हैं।

ऐसा ही एक थाना बरगदवा भी है। यहां पर कभी कभार ही जब अफसरों का काफी दबाव पड़ता है तो मामूली बरामदगी दिखाकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है।

रविवार की दोपहर एक व्यक्ति को ग्राम चकरार के पास से गिरफ्तार किया गया। मात्र 35 शीशी नेपाली शराब बरामद की जा सकी। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो यह थाना तस्करों के लिए काफी मुफीद साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 12 बोरी मटर लेकर नेपाल जा रहे तस्‍करों को SSB और पुलिस ने दबोचा

बेखौफ थाने के सामने से  ही दो पहिया पर बोरियां लादकर आने-जाने का क्रम आसानी से देखा जा सकता है। मजे की बात तो यह है कि पुलिस आखिर रोक टोक क्यों नहीं करती, समझ से परे है। 

यह की गई गिरफ्तारी 

बरगदवा थाने की पुलिस ने अभियुक्त उमेश (40 वर्ष) पुत्र राजा यादव नवासी खैरहवा दूबे थाना परसामलिक को 35 शीशी अवैद्य नेपाली शराब की संग गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः चीनी-कपड़ा नेपाल भेजने की फिराक में थे तस्कर, सामान बरामद

मुकदमा संख्या 157/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत इस पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रवींद्र नारायण मिश्रा व हेड कांस्टेबल रत्नेश कुमार राव शामिल रहे। 










संबंधित समाचार