महराजगंज: शॉर्ट सर्किट से दुकान आग लगने से मोबाइल सेट समेत कई सामान जलकर राख
पनियरा थानाक्षेत्र में रहने वाले नबी हुसैन बुधवार सुबह से काफी गम़ज़दा है, क्योंकि उनकी दुकान में बीती रात आग लग गयी और भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया। नबी हुसैन इसी दुकान के बूते पर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, अब उन्हें यह नहीं सूझ रहा कि इस नुकसान की भरपाई वह कैसें करेंगे। पूरी खबर..

पनियरा (महराजगंज): पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गिरगिटिया चौराहे पर एक मोबाइल के दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से 20 मोबाइल हैंडसेट, रिचार्ज कूपन समेत दुकान में रखी नकदी और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बीआरसी केन्द्र तब पहुंची किताबें, जब परीक्षायें होने वाली है शुरू
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शराब व्यवसायी ने उजागर की पुलिस कर्मियों की काली करतूत, एसपी से शिकायत
जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा गिरगिटिया चौराहे पर नबी हुसैन मोबाइल शॉप चलाते है। बीती रात शॉर्ट सर्किट होने के कारण उनकी दुकान में आग लग गयी, जिससे वहां रखा सामान जल गया। नबी हुसैन इसी दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इस दुकान में लकड़ी के बने काउंटर भी जलकर खाक हो गए है। दुकान में रखा सामान जल कर खाक होने से पूरे परिवार गमजदा है।