महराजगंज: शॉपिंग मॉल में फंसा व्यक्ति, तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस, लोगों को किया जागरूक, मॉक ड्रिल कर भेजा अस्पताल

डीएन ब्यूरो

मॉल में अचानक पुलिस कर्मियों और फायरमैन को देख लोग चौंक गए। मॉक ड्रिल के तहत शॉपिंग मॉल में फंसे एक आदमी को बचाया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए जागरूकता अभियान का वीडियो



महराजगंज: जनपद के अग्निशमन विभाग द्वारा इन दिनों फायर सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अग्निशमन विभाग का आभियान 14 अप्रैल से शुरू हुआ, जो 20 अप्रैल 2022 तक चलेगा। इसी अभियान के अंतर्गत विभाग ने आज नगर के शॉपिंग मॉल में मॉक ड्रिल कर आम जनता को जागरूक किया है। इस मॉक ड्रिल के जरिए अग्निशमन विभाग ने लोगों को आग से बचने और दूसरों को सुरक्षित बचाने के तरीके सिखाये है। विभाग के कर्मचारियों ने शॉपिंग मॉल में मॉक ड्रिल के तहत पूरे बचाव अभियान की रिहर्सल की। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस, एसएसबी और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने जिले में निकाली वाहन रैली, लोगों को किया जागरूक

इस दौरान मॉल में अचानक पुलिस कर्मियों और फायरमैन को देख कुछ समय के लिए लोग चौंक गए। इस मॉक ड्रिल के तहत शॉपिंग मॉल में एक आदमी फंसता दिखाया गया और फिर उसे कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के लोगों द्वारा निकाला जाता है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। ये सारी चीजें अग्निशमन विभाग ने करके दिखाई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः घुघली में चला मिशन शक्ति अभियान का 5वां चरण, जानिये खास बातें

इस मौके पर विभाग ने वहां मौजूद लोगों को आग से बचने की जानकारी दी गई। इस दौरान अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर विरशेन सिंह, महिला थानेदार रंजना ओझा समेत सम्बंधित लोग मौके पर मौजूद रहे।










संबंधित समाचार