महराजगंज: अलाव की चिंगारी से लगी पूरे घर में आग, जलकर स्वाह हुए 4 पशु, गंभीर रूप से झुलसे दो लोग

डीएन ब्यूरो

जनपद के नगरपालिका सिसवा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां अलाव की चिंगारी से पूरे घर में आग लग गई। इस हादसे में 4 मवेशी की मौत हो गई और 2 लोग घायल हुए है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

अलाव की चिंगारी ने स्वाह किया पूरा घर
अलाव की चिंगारी ने स्वाह किया पूरा घर


सिसवा बाजार (महराजगंज): नगरपालिका सिसवा क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 गांधी नगर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पशु अस्पताल के बगल में बीती रात कौड़े (अलाव) की चिंगारी से पूरे झोपड़ी के घर में आग लग गयी। घर में लगी आग की लपटों ने चार पशुओं को अपने आगोश में ले लिया, जिसमें चारों मवेशी जलकर स्वाह हो गए। इस आग में एक महिला और पुरुष भी बुरी तरह झुलस गए। 

इस आग की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने पीड़ित परिवार का बचाव कार्य में सहयोग किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवदाता के अनुसार मंगलवार की रात सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर पांच के गांधी नगर निवासी आरती देवी की झोपड़ी में कौड़े (अलाव) की चिंगारी से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि अगल-बगल के लोग इकठ्ठा हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व कोठीभार थाने को दी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: गाजे-बाजे के साथ निकली रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ पूरा नगर

आग की जानकारी मिलते ही मौके पर कोठीभार पुलिस सहित चौकी प्रभारी अपने टिम के साथ पहुंच गए। जबकि फायर ब्रिगेड की टिम एक घंटे की देरी से पहुंची। ग्रामीण व प्रसाशनिक के बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। वही घटना में आरती देवी की भैंस, गाय व दो बकरियां जलकर मर गईं। आग बुझाते समय आरती देवी व उनके रिश्तेदार रामगति प्रसाद आग की चपेट में आने से झुलस गए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ग्राम प्रधान ने बताया अपनी जान को खतरा, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार, जानिये पूरा मामला

इस संदर्भ कोठीभार थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गयी।










संबंधित समाचार