महराजगंज: 61 बोरी नेपाली मटर के साथ 5 तस्कर को एसएसबी जवानों ने धर दबोचा
महराजगंज के निचलौल से एसएसबी के जवानों ने 61 बोरी नेपाली मटर के साथ 5 तस्कर को धर दबोचा है। जब्त किए गए मटर को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
महराजगंज: भारत नेपाल सीमा से हो रही तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी दिन रात एक करके तस्करों के मंसूबों को नाकाम करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में निचलौल से 61 बोरी नेपाली मटर के साथ पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों को पकड़ने वालों में सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद के साथ साथ मुख्य आरक्षी अमरजीत मुखर्जी, मुख्य आरक्षी बृजेश और आरक्षी मुरारी लाल मौजूद थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता से बात करते हुए झुलनीपुर एसएसबी के सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इन तस्करों को दबोचा गया है। ये लोग पिलर संख्या 500/5 के रास्ते से नेपाली मटर की खेप साइकिल से ले जा रहे थे। जब इन लोगों की तलाशी ली गई तो 61 बोरी नेपाली मटर बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों की गुंडागर्दी, SSB के जवानों पर हमला, मारपीट, जानिये पूरा अपडेट
पूछताछ के दौरान पांचो ने बताया के वे नेपाल के रहने वाले हैं। पकड़े गए नेपाली मटर को कस्टम कार्यालय निचलौल को सुपुर्द किया गया। जिसकी कुल कीमत लगभग एक लाख चालीस हजार रुपये बताई जा रही है।