महराजगंजः पनियरा में पूर्व प्रधान से करा दिया ध्वजारोहण, वर्तमान प्रधान खफा
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र में एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पूर्व ग्राम प्रधान से ध्वजारोहण कराने पर वर्तमान प्रधान को काफी नागवार गुजरा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
पनियरा (महराजगंज): जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय में पूर्व ग्राम प्रधान से ध्वजारोहण कराने पर वर्तमान प्रधान को काफी नागवार गुजरा। उन्होंने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पनियरा विकास खंड के ग्राम पंचायत बैजूडेहरा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वर्तमान ग्राम प्रधान से ध्वजारोहण न कराकर पूर्व प्रधान से करा दिया। इसको लेकर गांव का माहौल गर्म हो गया।
यह भी पढ़ें |
पनियरा में कोरोना मरीज़ मिलने से अलर्ट पुलिस महकमा, हर किसी पर रखी जा रही पैनी नजर
जानें पूरा मामला
पनियरा विकास खंड के ग्राम पंचायत बैजूडेहरा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य परमेश्वर सिंह ने पूर्व ग्राम प्रधान से ध्वजारोहण कराया। वर्तमान ग्राम प्रधान सदानंद वर्मा को स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में आमंत्रित तक नहीं किया गया।
यह की शिकायत
वर्तमान ग्राम प्रधान बैजूडेहरा सदानंद वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत की। सदानंद ने कहा कि चुनावी रंजिश के कारण ध्वजारोहण नहीं कराया गया है। जनसमर्थन से ग्राम सभा का मैं जनप्रतिनिधि चुना गया हूं और संवैधानिक पद पर आसीन हूं। कार्यक्रम में शामिल न करके मेरे पद व गरिमा का अपमान हुआ है। इसको लेकर मुझे मानसिक आघात पहुंचा है। सदानंद वर्मा ने प्रधानाचार्य पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: पनियरा में मामला रंजिश का, BDC सदस्य ने दी शिकायत अपहरण की, थानेदार बोले- जांच जारी