महराजगंज: कोटेदार की दबंगई, पूरा राशन मांगने पर ग्रामीणों को लाठी-डंडों से दौड़ाया, देखिये चौंकाने वाला वायरल वीडियो
महराजगंज के एक कोटेदार की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा राशन मांगने पर कोटादार ग्रामीणों के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा: कोटेदार की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने हक का पूरा राशन मांगने वालों पर कोटेदार आग बबूला हो गया। बुरी तरह गुस्साये कोटेदार ने राशन मांगने वाले ग्रामीणों को लाठी-डंडे से दौड़ाया। कोटेदार पर घटतौली का गंभीर आरोप भी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घोटालेबाज कोटेदार की दबंगई, राशन में कटौती की शिकायत पर ग्रमीणों से गाली-गलौज और मारपीट
यह घटना और वायरल वीडियो फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा फरेंदा सर्वजीत का है। जहां के ग्रामीणों ने कोटेदारों पर खाद्यान्न वितरण न करने व राशन में घटतौली करने का गंभीर आरोप लगाया है। कोटेदार की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने मोबाइल में उसकी करतूतें कैद कर लीं। ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार द्वारा एक ही दिन अंगूठा लगवाया जाता है, जिसका अंगूठा नहीं लगता है उससे कोटेदार कहता है कि यदि आज अंगूठा न लगा तो दूसरे दिन भी नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कोटेदारों की धांधली चरम पर, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
कोटेदार की दबंगई से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया जा रहा है। फरेंदा पूर्ति निरीक्षक बृजेश पांडे ने कहा कि वीडियो की जांचकर कोटेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एसडीएम फरेंदा ने कहा कि मौके पर जांच करने के लिए फरेंदा पूर्ति निरीक्षक को भेजा गया है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी